साबित रोहतासवी को कैमूर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित ..
कहा कि, जिला अधिकारी के द्वारा यह सम्मान पाकर वह न सिर्फ खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बल्कि, इस सम्मान के मिलने से उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है.
- जल-जीवन हरियाली योजना में बेहतर कार्य के लिए मिला सम्मान
- बोले रोहतासवी, सम्मान से मिली है और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; प्रसिद्ध उद्घोषक तथा समाजसेवी साबित रोहतास हुई को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बेहतर योगदान देने एवं भास्कर महोत्सव के दौरान बेहतर उद्घोषक की भूमिका निभाने के लिए कैमूर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के हाथ हो सम्मान मिला है.
जानकारी देते हुए साबित रोहतासवी ने बताया कि, जिलाधिकारी ने उन्हें यह सम्मान जगजीवन हरियाली कार्यक्रम में भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करने एवं कैमूर में आयोजित भास्कर महोत्सव के दौरान बतौर उद्घोषक बेहतरीन उद्घोषणा के लिए प्रदान किया गया है. साथ ही कैमूर के जिला अधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि, वह यह चाहेंगे कि वह जिस जिले में भी वह पदस्थापित रहें कार्यक्रमों के दौरान साबित रोहतासवी को ही उद्घोषक के रूप में बुलाया जाए.
श्री रोहतासवी ने कहा कि, जिला अधिकारी के द्वारा यह सम्मान पाकर वह न सिर्फ खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बल्कि, इस सम्मान के मिलने से उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है.
Post a Comment