बैंक लूटकांड में डीजीपी ने एडिशनल एसपी को सौंपी जांच की कमान, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के बेहद करीब पहुँची पुलिस ..
पुलिस के द्वारा स्थानीय कई गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारियां की गई है. माना जा रहा है कि, छापेमारियों के बाद पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.
- एसआइटी का हुआ गठन, मामले की जांच करने पहुंचे एडीशनल एसपी.
- स्थानीय दुकानदारों से भी की गई पूछताछ, रात भर चलती रही छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड मामले में पुलिसिया अनुसंधान तेज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, इसके लिए तुरंत एसआईटी का गठन कर दिया गया तथा बीती रात पुलिस के द्वारा स्थानीय कई गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारियां की गई है. माना जा रहा है कि, छापेमारियों के बाद पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.
उधर मामले की जांच करने शनिवार को एडीशनल एसपी राजेश कुमार बक्सर पहुंचे. एएसपी ने मौके पर पहुंच बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. घटना की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया. बताया जा रहा है कि, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
बता दें कि, शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार तीन अपराधी सोनवर्षा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में प्रवेश कर गए. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में कर करीब 11 लाख रुपए लूट लिए. लूट के बाद अपराधी बैंककर्मियों और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए. कुछ समय के बाद महिला बैंक मित्र के पहुंचने पर बैंककर्मियों को कमरे से निकाला गया. जिसके बाद लूट की घटना की जानकारी लोगों को हुई.
शनिवार को एएसपी मौके पर पहुंच लोगों से बारीकी से पूछताछ किया. सूत्रों की मानें तो पुलिस को अभी तक लूट मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगी. लूट की बड़ी वरदात के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश एएसपी राजेश कुमार को बक्सर भेजा गया. बताया जाता है कि, एएसपी पूर्व में बक्सर में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत भी रह चुके है. कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले एएसपी को एकबार फिर लूटकांड के उद्भेदन करने की जिम्मेदारी प्रदेश मुख्यालय से सौंपी गई है. एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तारी होने की संभावना है.
Post a Comment