Header Ads

Buxar Top News: डांस के दीवाने बच्चों के लिए सुनहरा मौका, बक्सर में आयोजित हो रही है बड़ी डांस प्रतियोगिता, 7 को होगा मेगा ऑडिशन !

फाइनल 6 मई 2018 को नगर भवन बक्सर में किया जाएगा, जिसमें लखनऊ, कानपुर, जमशेदपुर, पटना, भागलपुर, गया के बच्चे भाग ले रहे हैं.

- बक्सर डांस क्रीव है आयोजनकर्ता. 
- विजेता को दी जाएगी एक लाख की स्कॉलरशिप 
- जज की भूमिका में नजर आएंगे नामी-गिरामी कलाकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर बक्सर डांस क्रीव के द्वारा एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शनिवार 7 अप्रैल को ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का फाइनल 6 मई 2018 को नगर भवन बक्सर में किया जाएगा, जिसमें लखनऊ, कानपुर, जमशेदपुर, पटना, भागलपुर, गया के बच्चे भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी. प्रतियोगिता में जज की भूमिका में मुंबई और नई दिल्ली से स्टार प्लस फेम शुभंकर हेक्टिक और सागर बोरा आ रहे हैं इनके साथ अन्य तीन जजों की भूमिका में हेमंत विद्वत, हिमांशु कटारिया, तथा विष्णु मौजूद रहेंगे. यह जानकारी देते हुए संस्था के राहुल कुमार ने स्थानीय बच्चों से ऑडिशन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की.















No comments