Buxar Top News; नवनिर्मित सड़क की कम चौड़ाई देख आया गुस्सा तो कर डाली पिटाई, हवाई फायरिंग कर फैला दी दहशत !
निर्माण के दौरान गांव के कुछ लोगों ने सड़क चौड़ा करने के लिए मुनीब से कहा. मुनीब ने सड़क चौड़ा करने से इनकार कर दिया.
- धनसोई थाना क्षेत्र के बरुहटिया गांव का मामला.
- सड़क की चौड़ाई कक लेकर जताई आपत्ति, विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे सड़क चौड़ा को लेकर हुए विवाद में ठेकेदार के मुनीब को बरुहटिया गांव के लोगो ने पीट दिया. इतना ही नहीं इसके बाद लोगों ने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग भी की. घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जाती है. वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बताया जाता है कि बरुहटिया गाँव मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव की एक सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा था. निर्माण के दौरान गांव के कुछ लोगों ने सड़क चौड़ा करने के लिए मुनीब से कहा. मुनीब ने सड़क चौड़ा करने से इनकार कर दिया. इसी बीच गांव कहीं स्थानीय निवासी जयराज उर्फ जग्गा चौधरी आया और सड़क चौड़ा करने के लिए दबर्दस्ती करने लगा. लेकिन जब मुनीब ने इसका विरोध किया मुनीम का कहना था कि एस्टीमेट के हिसाब से काम हो रहा है इस बात को सुनते ही जयराज उर्फ जग्गा चौधरी गुस्सा हो गया और मुंशी को पीटने लगा. किसी तरह से काम कर रहे मजदूरों ने मामले को शांत कराया. इसके बाद जयराज उर्फ जग्गा चौधरी अपने घर से बन्दूक लाया और गोली चलाने लगा. संयोग अच्छा था कि गोली किसी को नही लगी. ठेकेदार ओम प्रकाश राय ने मामले की सूचना धनसोई थाना को दी.
सूचना मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई. धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ा को लेकर मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. अभी मुनीब की तरफ से कोई आवेदन नही आया है.
Post a Comment