Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: शराब पीते पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, सबूतों और गवाहों पर मंथन करने के बाद की गई निलंबन की कार्रवाई ..

वीडियो में जमादार रामदास शाह चिकन के साथ शराब का लुफ्त उठा रहे हैं. इस वीडियो को पुलिस लाइन के ही एक सिपाही ने बनाया है. 



- वीडियो हुआ वायरल तो कटघरे में खड़ी हुई पुलिस
- उठने लगे सवाल तो आरक्षी अधीक्षक ने कर दिया निलंबित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराबबंदी लागू होने के बाद जहां पुलिस लोगों को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने की सूरत में  गिरफ्तार जेल की सलाखों के पीछे भेज देती है वहीं जब पुलिसवाले खुद शराब का सेवन करते हैं तो पुलिस ऐसे मामलों में तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों का इंतजार करती है जिसके बाद जाकर पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाती है. दरअसल एक वीडियो बक्सर पुलिस लाइन से वायरल हुई है. वीडियो में जमादार रामदास शाह चिकन के साथ शराब का लुफ्त उठा रहे हैं. इस वीडियो को पुलिस लाइन के ही एक सिपाही ने बनाया है. 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हवलदार मदन पाल ने जिले के SP, डीआईजी, आईजी के अलावा कई वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन लिखकर कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ होने के कारण  जहां इस पर कोई भी कुछ बोलने से बचता रहा वहीं शिकायतकर्ता मदन पाल ने कहा है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से की तो इसके बदले में उनका तबादला कर दिया गया.

पुलिस लाइन में शराब पीने का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले भी पुलिसवालों द्वारा शराब पीने की शिकायत कुछ पुलिस वालों के द्वारा ही वरीय अधिकारियों से की गई थी. बावजूद इसके दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाएं उन पुलिस वालों को ही निशाना बनाया गया जिन्होंने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी हवलदार रामदास शाह से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से मना करते हुए बात करने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ गुरुवार देर शाम आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया तथा मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को दे दी गई साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.















No comments