वीडियो: आधा बिहार बाढ़ और आधा सुखाड़ की चपेट में सरकार है मौन - नरेंद्र सिंह
- सरकार को किसानों को समृद्ध बनाने की पहल करनी चाहिए. किसानों को जहां बिजली पानी की व्यवस्था बेहतर ढंग से होनी चाहिए वहीं, उनके उत्पादन का भी उचित मूल्य उन्हें प्रदान करना चाहिए. उन्होंने प्रखंड स्तर पर दो क्रय केंद्र खोले जाने की भी मांग की. दूसरी तरफ सूबे की शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को घेरा.
- बक्सर पहुंचे रालोसपा नेता तथा पूर्व मंत्री ने सरकार पर बोला हमला.
- कहा, लॉ एंड ऑर्डर, खेती से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक है चौपट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार नवनिर्माण मोर्चा के संयोजक एवं बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने रविवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकारों के साथ एक वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध चरम पर है तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में पुलिस नाकारा साबित हो रही है. उन्होंने डुमराँव में पूर्व फौजी के पुत्र आशीष के हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, पुलिस सागर एक्टिव होती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती. बक्सर आगमन के दौरान उन्होंने डुमराँव जाकर मृत छात्र के परिजनों से मुलाकात की.
साथ ही साथ उन्होंने सूखे तथा बाढ़ पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज के समय में आधा बिहार जहां सुखाड़ से पीड़ित है वहीं, आधा बाढ़ से. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, इस संदर्भ में पहल करते हुए बाढ़ तथा सुखाड़ से पीड़ित प्रत्येक किसान को प्रत्येक एकड़ पर 25 हज़ार रुपये के अनुसार मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि, सरकार को किसानों को समृद्ध बनाने की पहल करनी चाहिए. किसानों को जहां बिजली पानी की व्यवस्था बेहतर ढंग से होनी चाहिए वहीं, उनके उत्पादन का भी उचित मूल्य उन्हें प्रदान करना चाहिए. उन्होंने प्रखंड स्तर पर दो क्रय केंद्र खोले जाने की भी मांग की. दूसरी तरफ सूबे की शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि तमाम बुद्धिजीवियों, विभिन्न दलों के नेताओं के साथ-साथ आम जनमानस को भी शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने की पहल करनी चाहिए.
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह अलमस्त एवं प्रदेश महासचिव जितेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, नियामतुल्लाह फरीदी, अरविंद चौबे, प्रभाकर मिश्रा, नीतीश पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देखें वीडियो:
Post a Comment