लग्जरी कार ने मारी जोरदार टक्कर, पलटी थाने की वाहन, एसआई की टूटी हड्डियां, हुए रेफर ..
आरा-मोहनिया राजमार्ग पर पड़रिया मोड़ के समीप दिवा गश्ती वाहन में सवार होकर एसआई उमेश गुप्ता के साथ हवलदार शमशेर आलम, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार तथा दीपक कुमार गश्ती के लिए निकले थे. इसी बीच मलियाबाग से आरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार (DL-8-CY-2046 जिसपर पोलो लिखा हुआ है) ने पुलिस की बोलेरो में टक्कर मार दी.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.
- वाहन छोड़कर फरार हुआ लग्जरी कार चालक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाने के दिवा गश्ती वाहन को एक लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से पुलिस वाहन वाहन पलट गई जिससे कि, वाहन में बैठे एसआई उमेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. व हीं, अन्य चार जवानों को मामूली चोट आई है. पुलिस जवान को इलाज के लिए भेजा गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आरा-मोहनिया राजमार्ग पर पड़रिया मोड़ के समीप दिवा गश्ती वाहन में सवार होकर एसआई उमेश गुप्ता के साथ हवलदार शमशेर आलम, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार तथा दीपक कुमार गश्ती के लिए निकले थे. इसी बीच मलियाबाग से आरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार (DL-8-CY-2046 जिसपर पोलो लिखा हुआ है) ने पुलिस की बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर से बोलेरो असंतुलित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. घटना के बाद लग्जरी कार का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
घटना की पुष्टि करते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटना के कुछ ही समय बाद वह भी उधर से गुजरे. उन्होंने जख्मी एसआई को देखा. संभवत: उसका एक हाथ फैक्चर कर गया है. एसआई को इलाज के लिए आरा भेजा गया है.
nice news.policewale ka hath factuar huwa hai.sukra hai bhagawan usako upar nahi uthaye.
ReplyDelete