जेल के कैदियों को दिया गया हेपेटाइटिस-बी टीके का दूसरा डोज ..
बताया कि पिछली बार कुल 530 कैदियों तथा जेल कर्मियों को टीके लगाए गए थे. लेकिन, अबकी बार कई कर्मियों की अनुपस्थिति तथा कुछ कैदियों के छूट जाने के कारण 506 लोगों को ही टीका लगाया जा सका है. बाकी लोगों को सूचित किया गया है जिन्हें शनिवार को पुनः कैंप लगाकर टीका लगाया जाएगा.
- डीसी इम्यूनाइजेशन आयोजित किया गया था शिविर.
- हर वर्ष 7 लाख से ज्यादा लोग होते हैं असमय काल के शिकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीसी इम्यूनाइजेशन सेंटर के द्वारा केंद्रीय कारा में नि:शुल्क हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण शिविर के दूसरे चरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा किया गया. मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार अरोड़ा ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डी.सी.वेलफेयर की सराहना की.
डॉ. अग्रवाल ने हैपेटाइटिस-बी के बारे में कैदियों को विस्तार से बताया एवं उन्हें बीमारी की भयावहता एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी. तकरीबन 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में 506 कैदियों को टीके लगाए गए. डीसी इम्यूनाइजेशन के डॉ. हनुमान अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार कुल 530 कैदियों तथा जेल कर्मियों को टीके लगाए गए थे. लेकिन, अबकी बार कई कर्मियों की अनुपस्थिति तथा कुछ कैदियों के छूट जाने के कारण 506 लोगों को ही टीका लगाया जा सका है. बाकी लोगों को सूचित किया गया है जिन्हें शनिवार को पुनः कैंप लगाकर टीका लगाया जाएगा.
मौके पर पारा मेडिकल टीम में सच्चिदानंद प्रसाद, दीपू कुमार एवं विनोद कुमार सिंह ने अपना विशेष सहयोग दिया. डॉक्टर हनुमान अग्रवाल ने कहा कि हैपेटाइटिस बी से हर साल लगभग 7 लाख मौतें होती हैं. इसलिए उनके बचाव हेतु सबको हेपेटाइटिस-बी का टीका अवश्य लेना चाहिए.
Post a Comment