Header Ads

43.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा, तपिश से लोगों का जीना मुहाल ..

बढ़ी तपिश के कारण हलक भी सूख रहे थे. पानी की तलब थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर ही हो रही थी. दूसरी ओर, कुछ लोगों ने बताया कि हवा में भंवर बनते भी दिख रहा था. उन्होंने कहा कि हवा की गति भले ही पश्चिम दिशा की रही हो. लेकिन, इसी में उत्तर और अन्य दिशा से भी हवा का रुख बदलकर बहते दिखा.

- धूल भरी आंधी से बाइक चालकों की हुई परेशानी.
- लगातार जारी है तापमान में बढ़ोतरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मौसम की तपिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. 17 अप्रैल से पूर्व मौसम में उठा-पटक से तापमान में घट-बढ़ जारी थी परन्तु पिछले 10-12 दिनों से सूर्य के तेज से तपन निरंतर जारी है. कृषि विज्ञान केंद्र के लघु मौसम मापक केंद्र कुकुढ़ा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तीसरे दिन सूर्य और भी तमतमाए हुए था. जिसमें न्यूनतम 26.5 एवं अधिकतम करीब 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो इस सीजन का सर्वाधिक था. इसी में पश्चिमोत्तर दिशा की ओर से चल रही गर्म हवाएं भी सितम ढा रही थीं. जिससे लोगों के हलक तो सूख ही रहे थे. गर्म हवा भी बेदम किए हुए था.

रविवार की दोपहर 3-4 घंटे तकरीबन  23 से 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चली. लेकिन, तापमान में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. इधर, दोपहर में चली धूल भरी हवा से सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों को हुई. इस बाबत एलआइसी के अभिकर्ता रजनीकांत पांडेय ने बताया कि हवा की असल बढ़ी गति का अहसास शहर से बाहर निकलने पर हो रहा था. जब रह-रहकर बाइक का संतुलन बिगड़ जा रहा था. बढ़ी तपिश के कारण हलक भी सूख रहे थे. पानी की तलब थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर ही हो रही थी. दूसरी ओर, कुछ लोगों ने बताया कि हवा में भंवर बनते भी दिख रहा था. उन्होंने कहा कि हवा की गति भले ही पश्चिम दिशा की रही हो. लेकिन, इसी में उत्तर और अन्य दिशा से भी हवा का रुख बदलकर बहते दिखा. शहर के मो. इम्तियाज, गौरी, वीरेंद्र आदि का कहना था कि हवा में बनते भंवर के कारण किला मैदान से रह-रहकर सबसे ज्यादा धूल उड़ते दिखाई दिया. लोगों की शिकायत थी कि जब किला मैदान को प्रशासन ने खेल का मैदान बना ही दिया है तो फिर मैदान पर घास क्यों नहीं लगा रही है. जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी वहां से उठनेवाली धूल से राहत मिल सके. वहीं, सड़क किनारे ईंट की सोलिग भी नहीं की गई है. हवा के साथ यहां से उड़ रही धूल उनके दुकानों की रंगत को भी खराब किए हुए है. साथ ही, उनके फेफड़ों को नाहक नुकसान पहुंचा रहा है. इधर, निकरा परियोजना (केवीके) के एसआरएफ भानु प्रताप सिंह ने 1 मई तक मौसम के यूं ही हालात रहने की जानकारी दी है.

तापमान पर एक नजर :

तारीख   न्यूनतम  अधिकतम

25/4     24.0      40.0

26/4     25.3      41.5

27/4      26.1     42.2

28/4      26.5      43.8

साभार: जागरण














No comments