Header Ads

भाजपा जिलाध्यक्ष के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी.

शिकायतकर्ता की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि बद्री नारायण चौबे, गिरधर गोपाल चतुर्वेदी तथा शिव दुलारी देवी के घर पर भाजपा के चुनाव प्रचार के पोस्टर लगे हुए थे. 

- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है मामला.
- सी-विजिल ऐप पर की गयी शिकायत पर हुई कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बगैर अनुमति के  पोस्टर लगाने को लेकर सी-वीजिल ऐप पर की गई शिकायत के आलोक में स्थल पर जाकर मामले की सत्यता जांच करते हुए एक तरफ जहां बगैर अनुमति के पोस्टरों को हटा दिया गया, वहीं मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गाँव का है जहाँ कई घरों पर बिना अनुमति के भाजपा के प्रचार पोस्टर लगाए जाने की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की गई. शिकायतकर्ता की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि बद्री नारायण चौबे, गिरधर गोपाल चतुर्वेदी तथा शिव दुलारी देवी के घर पर भाजपा के चुनाव प्रचार के पोस्टर लगे हुए थे. पूछने पर गृह स्वामियों ने बताया कि यह पोस्टर बिना उनके अनुमति के लगाए गए थे. ऐसे में इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए  घरों पर लगे पोस्टर हटवा कर पार्टी जिलाध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.













No comments