Header Ads

595 परीक्षार्थियों ने छोड़ी आईटीआई प्रवेश परीक्षा ..

प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो गई. इस दौरान जहां 4806 विद्यार्थी उपस्थित रहे, वहीं अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 595 रही. 

- 11 केंद्रों पर आयोजित थी प्रवेश परीक्षा.
- कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई परीक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो गई. इस दौरान जहां 4806 विद्यार्थी उपस्थित रहे, वहीं अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 595 रही. 

जानकारी देते हुए जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ग्यारह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित थी. जिसमें एमपी हाई स्कूल में कुल छात्रों की संख्या 813 के विरुद्ध उपस्थित छात्रों की संख्या 728 रही. इस प्रकार इस परीक्षा केंद्र पर कुल अनुपस्थित छात्रों की संख्या 50 रही. लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 704 परीक्षार्थियों में केवल 630 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इस प्रकार वहां 74 छात्र अनुपस्थित रहे. एलबीटी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 528 छात्रों में से 468 छात्र उपस्थित रहे. इस प्रकार कुल अनुपस्थित छात्रों की संख्या 60 रही. अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के 528 कुल परीक्षार्थियों में से 463 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस प्रकार इस परीक्षा केंद्र पर 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इटाढ़ी रोड स्थित केएन डिग्री कॉलेज में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 444 थी, जिसमे से 399 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इस प्रकार 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. फाउंडेशन स्कूल केंद्र के कुल 444 परीक्षार्थियों में 390 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस प्रकार कुल 54 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई. एसपी विद्या मंदिर केंद्र के 440 परीक्षार्थियों में से 387 ही परीक्षा देने पहुंचे थे. इस प्रकार वहां भी 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. के.के. मंडल महाविद्यालय के 440 परीक्षार्थियों में से 396 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस प्रकार वहां भी 44 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई. इंदिरा हाई स्कूल के 303 कुल परीक्षार्थियों में से 276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस प्रकार वहां 27 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई. नया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र पर निर्धारित 264 परीक्षार्थियों में से 238 परीक्षार्थी ने ही परीक्षा दी. इस प्रकार वहाँ 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे. हालांकि, कहीं से भी कदाचार की शिकायत नहीं मिली.














No comments