Header Ads

कल होगा बिहार प्रशासनिक सेवा संघ का चुनाव ..

सदस्यों को अवगत कराया गया कि, बैठक किसी भी संगठन की मजबूती का आधार होती है. ऐसे में यह जरूरी है कि 15 दिनों में एक बार जरूर बैठक हो. कहा गया कि, बैठक का समय एवं कार्य योजना बासा के पदाधिकारी तय करेंगे एवं उसकी पूर्व सूचना केन्द्रीय इकाई एवं जिलाधिकारी को दी जाएगी.

- विभिन्न मुद्दों को लेकर सदस्यों ने की बैठक
- हर 15 दिन पर बैठक करने का लिया गया निर्णय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि बासा बिहार के विभिन्न पदों पर 24 नवंबर रविवार को चुनाव होना तय है. बैठक में मुख्यालय छोड़ने की अनुमति एवं चुनाव में भाग लेने की सहमति संघ की ओर से निर्गत करने पर विचार-विमर्श हुआ.

बैठक में बासा की बैठक 15 दिनों में एक बार आवश्यक रूप से करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि, बैठक किसी भी संगठन की मजबूती का आधार होती है. ऐसे में यह जरूरी है कि 15 दिनों में एक बार जरूर बैठक हो. कहा गया कि, बैठक का समय एवं कार्य योजना बासा के पदाधिकारी तय करेंगे एवं उसकी पूर्व सूचना केन्द्रीय इकाई एवं जिलाधिकारी को दी जाएगी. कहा गया कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों की सामान्य समस्याओं जैसे अवकाश, वाहन आदि से जुड़े मुद्दे बासा अपने स्तर से हल करने की कोशिश करेगा. मौके पर संघ के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.



















No comments