खेल मैदान का अतिक्रमण, आंदोलन की चेतावनी ..
उन्होंने बताया कि, मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को अवगत कराया गया लेकिन, मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका.
- राजपुर प्रखंड के सिकठी प्रखंड के खेल मैदान में रखी है निर्माण सामग्री.
-जविपा के तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने राजपुर प्रखंड के सिकठी उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर अवैध रूप से रखे गए गिट्टी को हटाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे गए अपने पत्र में बताया है कि, पिछले 1 साल से यह गिट्टी खेल के मैदान में रखे जाने से बच्चों का खेल प्रभावित है. जिसको लेकर छात्रों के परिजनों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों में भी आक्रोश है.
उन्होंने बताया कि, मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को अवगत कराया गया लेकिन, मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका. उन्होंने कहा कि, यदि शीघ्र ही खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो मजबूर होकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे
Post a Comment