Header Ads

जेएनयू में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रतिरोध मार्च ..

वक्ताओं ने ने कहा कि, जेएनयू के विद्यार्थियों के द्वारा चलाए जा रहे बहादुराना संघर्ष को सलाम करते हैं. जेएनयू केवल अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहा है वह पूरी देश की सस्ती-अच्छी शिक्षा एवं सार्वजनिक शिक्षा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.


- आक्रोशित युवाओं ने जमकर लगाएं सरकार विरोधी नारे.
- कहा, सस्ती व अच्छी शिक्षा पर है हमारा हक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेएनयू के छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई के खिलाफ कई संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसमें छात्र राजद, छात्र रालोसपा, एआईएसएफ, आइसा, एसएफआई, मौर्य शक्ति, एनएसयूआई, भीम आर्मी, जीएसयू, जाप, एआईवाईएफ एवं डीवाईएफआई के बैनर तले छात्रों ने किला मैदान से प्रतिरोध मार्च में निकाला और पीपरपांती रोड सब्जी मंडी होते हुए किला मैदान पहुंचा जहां एक सभा का भी आयोजन हुआ. मार्च के दौरान छात्रों ने आक्रोशपूर्ण नारे लगाए. जेएनयू में बढ़ी पूरी शुल्क वृद्धि वापस लो, ड्राफ्ट हॉस्टल मैनुअल, सस्ती शिक्षा-अच्छी शिक्षा अधिकार हमारा लड़कर लेंगे, सार्वजनिक शिक्षा बचाने के लिए आगे आओ आदि नारे लगाए.

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ने कहा कि, जेएनयू के विद्यार्थियों के द्वारा चलाए जा रहे बहादुराना संघर्ष को सलाम करते हैं. जेएनयू केवल अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहा है वह पूरी देश की सस्ती-अच्छी शिक्षा एवं सार्वजनिक शिक्षा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. साथ ही कहा कि हक मांग रहे जेएनयू के छात्रों पर बर्बरता की कोर कसर दिल्ली पुलिस ने नहीं छोड़ी.

वक्ताओं ने कहा कि, स्ट्रीट लाइट बंद कर बर्बर लाठीचार्ज, लड़कियों के साथ भी बदसलूकी केंद्र सरकार के इशारे पर की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि, यह सरकार कारपोरेट परस्त है तथा किसी भी सूरत में शिक्षा के निजीकरण के इरादे को पूरा करना चाहती है. इस मार्च में सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

मार्च में छात्र राजद से रवि यादव, दीपक यादव, बिट्टू विश्वकर्मा, एआईएसएफ से बबलू राज, पृथ्वीराज कौशल कुमार, छात्र रालोसपा से पीयूष कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, आईसा से अविनाश यादव धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, मौर्य शक्ति से राजेश कुशवाहा, सुमन कुशवाहा, भीम आर्मी से राहुल पासवान, एनएसयूआई से रंजन ओझा, एआइवाएफ से रितेश श्रीवास्तव के अलावा राजेश शर्मा, धीरेंद्र चौधरी, साहित्यकार कुमार नयन, एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केसरी, सद्दाम आलम, जितेंद्र चौधरी, रामजीत, नगेंद्र सिंह, विक्की राम, नंदन कुमार, पप्पू यादव, क्षितिज केसरी के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।



















No comments