Header Ads

भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 150 घर, कई ग्रामीण झुलसे, संपत्ति का भारी नुकसान ..

ग्रामीणों को इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुँच गए तथा स्थिति का जायजा लिया.

- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर का है मामला.
- मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर पंचायत के  दो गांवों में रविवार को आग ने भीषण  कहर बरपाया. जिससे डेढ़ सौ से अधिक कच्चे पक्के मकान राख में तब्दील हो गए.इस भयंकर अग्निकांड में लगभग आठ ग्रामीण झुलस गए तथा दो दर्जन से अधिक मवेशी भी जलने से जख्मी हो गई. आधा दर्जन मवेशियों के मरने की भी सूचना है. घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुँच गए तथा स्थिति का जायजा लिया.

संवाद लिखे जाने तक अधिकारी जान-माल की क्षति की जानकारी देने में असमर्थ थे. आग में भारी नुकसान की सूचना पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और अपनी देखरेख में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. नैनीजोर पंचायत के लीला डेरा गांव में दोपहर के समय अचानक एक घर में आग लग गई. तब बस्ती के अधिकांश लोग खेतों पर गए थे. तेज हवा के कारण आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और मकानों को जलाते हुए आग बगल के सुंदर डेरा तक पहुंच गई. अचानक आग की गर्मी पाकर गांव में भगदड़ मच गई और चीख-पुकार के साथ लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. लोग दौड़कर बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, तेज हवा के कारण आग की लपटें और तेज हो रही थीं. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाड़ी पहुंची, लेकिन वह गाड़ी आग बुझाने में असमर्थ हो गई. आग की लपटे देखकर तीन और गाड़ियों को बुलाया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों गांव की लगभग आधी बस्ती राख के ढेर में तब्दील हो गई थी. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में आठ ग्रामीण झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, लगभग दो दर्जन मवेशी भी झुलस कर जख्मी हो गए हैं. जिनमें आधा दर्जन मवेशियों के मरने की भी सूचना है. इस भीषण अग्निकांड में बिस्तर, कपड़ा, रुपया, गहना, बर्तन, अनाज, साइकिल, बाइक, भूसा आदि लाखों रुपये के समान जलकर बर्बाद हो गए. घटना की सूचना पाकर प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी विकास कुमार ने स्वीकार किया कि आग से काफी क्षति हुई है जिसका आकलन करना अभी काफी मुश्किल है. आग की तपिश कम होने के बाद ही क्षति का सर्वे किया जाएगा.














No comments