भीषण अग्निकांड में जले बेटी और बहू दोनों के अरमान ..
अब चिंता यह है कि बेटी के हाथ पीले कैसे होंगे. इसी प्रकार अर्जुन यादव के घर शादी कर शनिवार को नई बहू अपने ससुराल में आई थी. आग लगने से उसकी शादी के कपड़े, बिस्तर, गहने और सभी सामान जलकर राख हो गए.
- ब्रह्मपुर के नैनीजोर में हुआ है भीषण हादसा.
- एक घर में थी बेटी की शादी, दूसरे में आयी थी नई-नवेली बहू
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भीषण अग्निकांड में एक बेटी तथा नई वधू की शादी के सामान पूरी तरह आग में जलकर बिखर गए. मुन्ना यादव अपनी बेटी की शादी की पूरी तैयारी कर लिए थे. समान भी खरीद लिए थे. एक मई को तिलक जाने वाला था. लेकिन, आग में तिलक के सारे सामान जल गए. अब चिंता यह है कि बेटी के हाथ पीले कैसे होंगे. इसी प्रकार अर्जुन यादव के घर शादी कर शनिवार को नई बहू अपने ससुराल में आई थी. आग लगने से उसकी शादी के कपड़े, बिस्तर, गहने और सभी सामान जलकर राख हो गए. इस हादसे के बाद रो-रोकर लोगों का हाल बुरा हो गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी:
नैनीजोर में भीषण अग्निकांड के बाद जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह देर शाम गांव में पहुंचे. उन्होंने घूमकर बस्ती में बर्बादी का नजारा देखा और लोगों से जानकारी भी ली. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. स्थानीय विधायक शंभूनाथ यादव ने डीएम को बर्बादी की जानकारी दी. उनके साथ डुमरांव के अनुमंडल अधिकारी हरेंद्र राम तथा एसडीपीओ केके सिंह भी थे.
Post a Comment