Header Ads

अपने द्वारा किए कार्यों को गिनवा नहीं रहे अश्विनी चौबे - सुशील कुमार सिंह

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के संदर्भ में बाहरी का नारा बिल्कुल बेबुनियाद है. यह नारा 2014 में भले ही लगाया जा सकता था, लेकिन अब जब उन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया ऐसे में यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा

- राजग प्रत्याशी के समर्थन में बक्सर में जनसंपर्क कर रहे हैं औरंगाबाद सांसद.

- कहा,जिले में सड़क निर्माण से लेकर अन्य कितने ही विकास के कार्य सांसद सांसद निधि से हुए हैं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के प्रचार के लिए औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह 2 मई से ही बक्सर लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वह लोगों से एक बार फिर श्री चौबे को जिताने की अपील करते नजर आ रहे हैं. जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान शनिवार को महदह तथा नदाँव गाँव जाने के क्रम में वह बक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय होटल वैष्णवी क्लार्क इन में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक नावानगर, रूपसागर, भटौली कतिकनार,  महादेवगंज, शिवपुर गिरधर बरांव, चौगाईं, चिलहरी, पड़री,  दहिबर, रामोबरियाँ, मँझरिया, दुल्लहपुर, बलिहार तथा छोटका राजपुर में जनसंपर्क किया है.

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के संदर्भ में बाहरी का नारा बिल्कुल बेबुनियाद है. यह नारा 2014 में भले ही लगाया जा सकता था, लेकिन अब जब उन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया ऐसे में यह कहना बिल्कुल ही गलत होगा. क्योंकि, अब तो वह बक्सर के ही हो गए हैं. सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं की सांसद ने बक्सर में कोई कार्य नहीं किया उन्हें यह देखना चाहिए कि चौसा पावर प्लांट से लेकर महदह में खुल रहे इंजीनियरिंग कॉलेज, बक्सर में नाइलेट केंद्र तथा डुमराँव में बन रहे मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े काम वर्तमान सांसद के कार्यकाल में ही हुए हैं. इसके अतिरिक्त जिले में सड़क निर्माण से लेकर अन्य कितने ही विकास के कार्य सांसद सांसद निधि से हुए हैं. उन्होंने अपनी पूरी सांसद निधि को जनता के विकास में खर्च किया हैं. जबकि, पूर्व सांसद के कार्यकाल में उनकी सांसद निधि के पूरे पैसे भी खर्च नहीं हो पाए थे. उन्होंने बताया कि सांसद ने अपने कार्यों को प्रचारित नहीं किया जिसके कारण उनके विरोधी गलतबयानी कर जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं. 

इस दौरान मौके पर कतवारु सिंह, सच्चिदानंद भगत, बलिराम पांडेय, पुनीत कुमार सिंह, चुन्नू सिंह, दीपक सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, निर्भय राय, विश्वनाथ राम, आदित्य चौधरी, परशुराम चतुर्वेदी, इंदु देवी, अजय राय, अमित कुमार मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.















No comments