फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बेच दी लाखों की जमीन ..
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा थाना से लेकर डीएसपी तक से गुहार लगाई गई. बावजूद इसके घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पीड़ित को अब तक न्याय नहीं मिला
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गाँव का है मामला.
- मार्च माह में ही हुई है जालसाजी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाई द्वारा अपने ही भाई की जमीन को फर्जी तरीके से बेच देने का मामला सामने आया है. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गाँव का है.
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा थाना से लेकर डीएसपी तक से गुहार लगाई गई. बावजूद इसके घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पीड़ित को अब तक न्याय नहीं मिला.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते दलसागर गांव निवासी पीड़ित कमलेश तिवारी ने बताया कि यह कारगुजारी उनके अपने चचेरे भाई शिव कुमार तिवारी ने की है. जिसने फर्जी तरीके से जाली आधार कार्ड बनवाकर उनके हिस्से की सात कट्ठा जमीन बेच दी. जिसकी कीमत लाखों रुपयों है. पीड़ित के अनुसार चचेरे भाई शिवकुमार तिवारी ने फर्जीवाड़ा करने के लिए सबसे पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया. जिसमें पिता का नाम बदल कर उनके हिस्से की सात कट्ठे के लगभग जमीन बेच डाली. इतना ही नहीं बल्कि उक्त भू-खंड पर जबरन कब्जा करने से रोकने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई. मामले में पीड़ित ने थाना और डीएसपी से लेकर अंचलाधिकारी तक से गुहार लगाई. मार्च महीने की घटना के संबंध में पीड़ित के गुहार के बाद सदर डीएसपी सतीश कुमार ने तत्काल औद्योगिक थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. बावजूद इसके न तो थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की और न कोई कार्रवाई ही की गई. इस बीच घटना को एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई कारवाई होती दिखाई नहीं दे रही.
Post a Comment