नेता राज होगा खत्म, होगी वोटरों के हक की बात - धनजीत
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई नेताओं की पार्टियों एवं वोटरों की पार्टी के साथ है. जब वोटरों की पार्टी जीतेगी तो हर वोटर को राष्ट्रीय औसत आय की आधी रकम 6 हज़ार महीना उनके खाते में दी जाएगी
- लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के धनजीत सिंह.
- कहा, नेता नहीं अबकी बार वोटर जीतेंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी धनजीत सिंह सिंह धनजीत कुमार ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. धनजीत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई नेताओं की पार्टियों एवं वोटरों की पार्टी के साथ है. जब वोटरों की पार्टी जीतेगी तो हर वोटर को राष्ट्रीय औसत आय की आधी रकम 6 हज़ार महीना उनके खाते में दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि वोटरों की गरीबी और बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना पार्टी का एकमात्र उद्देश्य है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी विजय से नेता राज खत्म होकर वोटर राज स्थापित हो जाएगा. अर्थात असली लोकतंत्र आ जाएगा. उन्होंने कहा कि आज का लोकतंत्र नकली है. धनजीत यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय समस्याओं को भी शीघ्र ही दूर किया जाएगा. जनसम्पर्क के दौरान प्रकाश तिवारी टिमिल सिंह, गोपाल जी, दिलीप पांडेय, विकास राय, मोती लाल यादव, विजय सिंह, संजय रजक, दिनेश तिवारी, ललटू पाठक, छोटू बाबा समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment