धनजीत को मिला गैस सिलेंडर, रवि को चाबी, अनिल चलाएंगे सिलाई मशीन ..
निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविन्द कुमार पांडेय को हेलीकॉप्टर, जय प्रकाश राम को एयर कंडीशनर, रणजीत सिंह राणा को फुटबॉल, राकेश कुमार राय को सीसीटीवी तथा तथा रामचंद्र सिंह यादव को आलमारी मिली है
- सभी उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न.
- सीसीटीवी और चाबी भी मिले हैं चुनाव चिन्ह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अनिल कुमार चुनाव में सिलाई मशीन चलाएंगे तो रणजीत सिंह राणा फुटबॉल खेलते नजर आएंगे. लोकसभा के मुकाबले में उतरे प्रत्याशियों को चुनावी लड़ाई के लिए निर्वाचन आयोग से हथियार मिल गया है. इसमें राष्ट्रीय दल के उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न तो पहले से ही तय है. शेष उम्मीदवारों के बीच भी सिम्बल का वितरण कर दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों को सिबल दे दिया गया. इसके तहत किसी को हेलीकाप्टर मिला है तो किसी को चाबी. वैसे मैदान में मेज और चारपाई भी है. जाहिर हो चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे जहां कमल के फूल पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार जगदानंद सिंह लालटेन और बसपा के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह हाथी की सवारी करेंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार को सिलाई मशीन, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय को माचिस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उदय नारायण राय को छड़ी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशल से धनजीत सिंह उर्फ धनजीत कुमार को गैस सिलेंडर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के रवि राज को चाबी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के विनोद कुमार विक्रांत को मेज तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार यादव को चारपाई चुनाव चिह्न मिला है. निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविन्द कुमार पांडेय को हेलीकॉप्टर, जय प्रकाश राम को एयर कंडीशनर, रणजीत सिंह राणा को फुटबॉल, राकेश कुमार राय को सीसीटीवी तथा तथा रामचंद्र सिंह यादव को आलमारी मिली है.
Post a Comment