विद्यार्थी परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान ..
कहा कि, हमारा एक वोट लोकतंत्र को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा करता है. सरकार पर सवाल उठाने या कोसने से अच्छा है हम अपने मत का प्रयोग कर भारत को अच्छी सत्ता के हाथों सौंपे
- लोगों के बीच बांटा गया जागरुकता पर्चा.
- कहां मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डुमराँव इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय नगर में मतदाता जागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों के बीच जागरूकता पर्चा भी बांटा गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के बक्सर एवं भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने कहा कि, हमारा एक वोट लोकतंत्र को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा करता है. सरकार पर सवाल उठाने या कोसने से अच्छा है हम अपने मत का प्रयोग कर भारत को अच्छी सत्ता के हाथों सौंपे. मत का उपयोग नहीं करना लोकतंत्र में आस्था न रखने के समान है. इसलिए आगामी चुनावों में हम सपरिवार वोट डालने जाएं एवं सशक्त सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. वोट डालते समय हमें ध्यान रखने की आवश्यकता है कि हमारा एक वोट आतंकवाद पर चोट, परिवारवाद पर चोट, नक्सलवाद पर चोट एवं भ्रष्टाचार पर चोट कर सकता है.
मौके पर अभिषेक पाठक, मृतन कुमार, बाबूलाल राम, गोलू पांडेय, अभिषेक चौरसिया, राहुल कुमार समेत विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
Post a Comment