Header Ads

आठ वर्षों से साफ नहीं हुआ सिंडिकेट से गोलंबर का मुख्य नाला ..

नाला जाम होने के कारण घरों का पानी निकल कर सड़क पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क पर झील का नजारा दिखाई देता है. वहीं इससे अच्छी खासी सड़क टूट गई है. 

- नाली का पानी बहने के कारण टूट गई सड़क.
- बजबजाती नालियों में पनप रहे हैं रोगों के वाहक मच्छर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के सिंडिकेट के आस पास के मोहल्ले के निवासी इन दिनों बजबजाती नालियों के कारण बनी नारकीय स्थिति से परेशान है. नाला जाम होने के कारण घरों का पानी निकल कर सड़क पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क पर झील का नजारा दिखाई देता है. वहीं इससे अच्छी खासी सड़क टूट गई है. वहीं दूसरी तरफ नाले के गंदे पानी में रोगों के वाहक मच्छर भी पनप रहे हैं. बताया जाता है कि यहां तकरीबन 8 वर्षों से नाले की सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है.

सिंडिकेट से लेकर गोलंबर तक बना नाला आस-पास के मुहल्लों की जल निकासी का प्रमुख वाहक है. इसी नाले के सहारे आसपास के एक बड़ी आबादी के घरों से निकला पानी निस्तारित होता है. स्थानीय निवासी राकेश राय बताते हैं कि तकरीबन 8 वर्ष पूर्व बनने के बाद से ही यह नाला कभी साफ ही नहीं कराया गया. स्थानीय निवासी मनोज लाल के मुताबिक नगर परिषद के कर्मियों तथा स्थानीय पार्षद से शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं कराई जाती. बबन प्रसाद तथा विकास कुमार बताते हैं कि सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से जहाँ सड़क पर चलने में परेशानी है वहीं सड़क भी कई जगह से टूट गई है.

मामले में उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 1 वर्ष पूर्व नाले की सफाई कराई गई थी, फिर भी अगर इस तरह की समस्या है तो उसे देखते हुए शीघ्र ही ठीक कराया जाएगा.













No comments