Header Ads

व्यवसायी से लूट, किया जानलेवा हमला ..

जैसे ही वह सतुहड़ी मार्ग पर स्थित पीपल के पेड़ के पास पहुंचा था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने पशु व्यवसायी साबिर को छुरा मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके पास से 22 हजार रुपये लूटकर चलते बने.

- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला.
- लगातार हो रही लूट की घटनाओं में शिकार बने पशु व्यवसायी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधियों ने एक बार फिर से पशु व्यवसायी को लूट का शिकार बनाया है. इस बार लूट की वारदात मठिला से सतुहड़ी गांव के बीच घटी है. नया भोजपुर के मोहम्मद साबिर अली बकरी की खरीद-बिक्री कर अपनी जीविका चलाते हैं. रोज की तरह वह अपनी टीवीएस बाइक पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र में बकरी खरीदने जा रहा था. जैसे ही वह सतुहड़ी मार्ग पर स्थित पीपल के पेड़ के पास पहुंचा था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने पशु व्यवसायी साबिर को छुरा मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके पास से 22 हजार रुपये लूटकर चलते बने.जख्मी पशु व्यवसायी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में कराया गया. 

बात दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पशु व्यवसायी से इस तरह की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पहले कसिया-सिकठी मार्ग पर नया भोजपुर के ही हैदर कुरैशी के साथ ठीक इसी तरह की घटना अपराधियों ने अंजाम दिया था. हैदर को भी अपराधियों ने छुरा घोंप कर बीस हजार रुपये लूट लिया था. इससे पूर्व अटांव-मुंगासी पथ पर डुमरांव के पशु व्यवसायियों से अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था. शनिवार को हुई साबिर अली के साथ लूट मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.  इस बाबत कोरानसराय थाना प्रभारी कमलजीत का कहना है कि लूट की घटना सिकरौल थाना क्षेत्र में हुई है. वहीं, सिकरौल थाना अध्यक्ष रोशन कुमार का कहना है कि न तो किसी के द्वारा लिखित शिकायत की गई है और न ही ऐसी घटना की सूचना मिली है. बार-बार हो रही पशु व्यवसायी के साथ आपराधिक घटना से भय एवं दहशत का माहौल कायम है.














No comments