Header Ads

बच्चों ने निकाली साइकिल रैली, मतदाताओं से की मतदान की अपील ..

बच्चों ने ऐतिहासिक कतकौली मैदान में अवस्थित स्मारक के आसपास की सफाई के उपरांत सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मतदान हेतु अपने अपने अभिभावकों एवं आसपास के मतदाताओं से अपील करने का संकल्प लिया.

- दो ऐतिहासिक स्थलों के बीच निकाली गई थी हेरिटेज रैली.
- बच्चों ने लिया माता-पिता एवं आसपास के मतदाताओं की जागरुकता का संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम मैं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में शनिवार को हेरीटेज साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली किला मैदान से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक कतकौली मैदान तक गई. रैली में एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल, एमपी हाई स्कूल, भूमिहार ब्राम्हण हाई स्कूल, नेहरू स्मारक हाई स्कूल एवं इंदिरा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान बक्सर निवासियों को 19 मई को निश्चित रूप से मतदान करने का आह्वान किया गया. जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि हेरिटेज रैली की खास बात यह रही कि विभिन्न स्कूल के बच्चों ने ऐतिहासिक कतकौली मैदान में अवस्थित स्मारक के आसपास की सफाई के उपरांत सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मतदान हेतु अपने अपने अभिभावकों एवं आसपास के मतदाताओं से अपील करने का संकल्प लिया. 

रैली का नेतृत्व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने किया. साथ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान जन शिक्षा पदाधिकारी के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे.














No comments