Buxar Top News: रोटी को तरसते दलित छात्रावास के बच्चों से मिलने पहुंचे सांसद तो हुआ बड़ा खुलासा यहां शौचालय में रहते हैं बच्चे !
एक और जहां उन्हें खाने में बेहतर भोजन नहीं मिलता है वहीं स्थिति यह है कि बच्चे शौचालय में रहते हैं.
इसी शौचालय के ठीक ऊपर बने शौचालय में बेड लगा कर रहते हैं बच्चे |
देखें पूरी ख़बर का वीडियो जानें पूरा सच:
- दलित बच्चों की आवाज उठाने के लिए बक्सर टॉप न्यूज़ की टीम को दिया धन्यवाद
- कहा, जानवरों से भी बदतर है बच्चों की स्थिति, सरकारी तंत्र हुआ विफल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांडेय पट्टी स्थित आवासीय अंबेडकर उच्च विद्यालय में बच्चों को भोजन में वर्षों से रोटी नहीं दिए जाने कि खबर चलाए जाने पर राज्यसभा सांसद अली अनवर बक्सर पहुंचे तथा उन्होंने विद्यालय में जाकर बच्चों से मुलाकात की मुलाकात के दौरान बच्चों से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो एक बड़ा खुलासा सामने आया एक और जहां उन्हें खाने में बेहतर भोजन नहीं मिलता है वहीं स्थिति यह है कि बच्चे शौचालय में रहते हैं. बच्चों ने बताया कि कमरे कम होने का हवाला देकर उनका बिस्तर शौचालय में लगा दिया गया है. यही नहीं शौचालय के एक कमरे में भी एक के ऊपर एक चौकी रखकर बच्चे रहने को विवश हैं. बच्चों ने बताया कि वह नालंदा समेत बिहार के विभिन्न स्थानों से आकर इस छात्रावास में रह रहे हैं.
शौचालय में लगे बच्चों के बेड |
वर्षों से उन्हें छात्रावास में भवन की कमी का हवाला देकर शौचालय में रहने को मजबूर किया जाता है. साथ ही विरोध करने पर नाम काटने की धमकी दी जाती है. मामले में निरीक्षण को पहुंचे राज्यसभा सांसद अली अनवर, पूर्व सांसद अर्जुन राय, डॉ. मनोज यादव ने संयुक्त रुप से मामले में बिहार सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा की ऐसी निकम्मी सरकार के दिशा निर्देश में चल रही प्रशासनिक तंत्र भी पूरी तरह से विफल हो चुकी है.जहां छात्रों को शौचालय में रहने के लिए विवश होना पड़ता है वहाँ दलितों के हितैषी बन रहे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. मामले में उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को भी जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल बेहतर व्यवस्था करने की बात कही.
Post a Comment