Header Ads

तेज रफ्तार ऑटो गड्ढे में पलटी, सवार घायल ..

ये लोग ऑटो से इटाढ़ी से बक्सर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया है. 

- इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया घायलों का इलाज.
- गड्ढे में ऑटो छोड़कर चालक हुआ फरार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी- बक्सर मुख्य मार्ग पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो में सवार तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाओं को ज्यादा चोटें आई थी, जिनका इलाज इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घायल महिलाओं में स्थानीय थाना क्षेत्र के इजरी गाँव की रहने वाली शिव कुमारी देवी (50 वर्ष) तथा इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांव की रहने वाली कलावती देवी (52 वर्ष) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग ऑटो से इटाढ़ी से बक्सर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया है. समाचार लिखे जाने तक ऑटो गड्ढे में ही पड़ी हुई थी.

मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि उन्हें इस दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.















No comments