रिलायंस जियो 4G ने उपभोक्ताओं को रुलाया ..
क्षेत्र के स्मार्टफोन यूजर्स बताते हैं की जियो के खराब नेटवर्क होने की वजह से उन्हें बात करने और नेट चलाने में खासी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है
- नगर समेत ग्रामीण इलाकों में हालात बदहाल.
- जिओ कॉल सेंटर के अधिकारियों से भी नहीं हो पा रहा संपर्क
बक्सर टॉप न्यूज़, जिले क्षेत्र के कई इलाको में जियो 4G का नेटवर्क सही काम नही कर रहा है. नगर के पाण्डेयपट्टी, कोइरपुरवा, पीपी रोड समेत ग्रामीण इलाकों में सिमरी प्रखंड के बड़कागाँव, नगपुरा, बलिहार, दुल्लहपुर और मंझवारी जैसे गाँवो के जियो 4G उपभोक्ताओं की माने तो जियो नेटवर्क पहले जैसा स्पीड के साथ कार्य नही कर रहा. क्षेत्र के स्मार्टफोन यूजर्स बताते हैं की जियो के खराब नेटवर्क होने की वजह से उन्हें बात करने और नेट चलाने में खासी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इस समस्या की शिकायत दर्ज कराने हेतु जियो काल सेन्टर के नंबर्स पर अधिकारियों से बात भी नही हो पा रही है. यूजर्स की माने तो नेट न चल पाने से उनके रिचार्ज का पैसा बेकार चला जा रहा है. ऐसी स्थिति में जियो उपभोक्ताओं की इस परेशानी का हल कब निकलेगा फिलहाल इसका कोई जवाब किसी के पास नहीं है.
*गुलशन सिंह की रिपोर्ट*
Post a Comment