Header Ads

सघन हेलमेट जांच अभियान के दौरान वसूला गया जुर्माना ..

बताया कि जांच का मुख्य मकसद यह है कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं. 

- नन्हे हाथों में कूची लिए बच्चों ने भरे सुरक्षा के रंग
- जांच के दौरान जुर्माना अथवा हेलमेट दोनों थे विकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन नगर में सघन हेलमेट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे बाइक तथा स्कूटर सवार लोगों को रोक कर उनसे जुर्माना वसूला गया. हालांकि, मौके पर ही हेलमेट भी रखी हुई थी. इसलिए लोगों के पास यह भी विकल्प था कि फाइन देने के बजाय वे हेलमेट खरीद ले.

जांच कर रहे एमवीआई विनोद कुमार तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद सिंह ने बताया कि जांच का मुख्य मकसद यह है कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर हेलमेट पहनने की आदत को अपनाएं. दूसरी तरफ विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर भी सड़क सुरक्षा संबंधित संदेश बच्चों द्वारा दिए गए.

बता दें कि लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित अच्छी आदतों को अपनाने तथा उन्हें जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं.










No comments