Header Ads

एक्ट्रेस बनने की चाहत में घर से भागी छात्राएं ..

पूछताछ की गयी तो तीनों ने अपना नाम व पता-बताया तथा यह भी बताया कि वह एक्ट्रेस बनने के लिए घर से भागी थी. बाद में उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर उनके परिजनों को सूचित किया गया इसके बाद बच्चियों के हवाले कर दिया गया


-  शेखपुरा से भागी थी छात्राएं बक्सर में किया गया बरामद.

- रेलवे सुरक्षा बल तत्परता से मिली सफलता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हीरोइन बनने की चाहत में घर से भागी लड़कियों को रेलवे सुरक्षा बल के  प्रयासों से बरामद कर लिया गया है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय शेखपुरा में पढ़ने वाली इंटर की तीन छात्राएं  हीरोइन बनने की चाहत लेकर घर से भाग निकली. तीनो की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय तथा रेल पुलिस के माध्यम से लड़कियों की तलाश की जाने लगी. व्हाट्सएप पर उनके फोटो भी भेजे गए.

बाद में ट्रेनों की तलाशी लेने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी शैलेश कुमार ओझा, आरक्षी प्रेम कुमार व आरक्षी भुनेश्वर पाल द्वारा भागलपुर-दादर एक्सप्रेस के S-4 में तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया. वहीं यात्रियों के सहयोग से तीनों बच्चियों को उतारा गया. तीनों लड़कियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर लाया गया एवं पूछताछ की गयी तो तीनों ने अपना नाम व पता-बताया तथा यह भी बताया कि वह एक्ट्रेस बनने के लिए घर से भागी थी. बाद में उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर उनके परिजनों को सूचित किया गया इसके बाद बच्चियों के हवाले कर दिया गया.










No comments