नगर में दिनदहाड़े छीन लिए 2 लाख रुपये ..
सीआरपीएफ जवान स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से तकरीबन दो लाख रुपये की निकासी कर खलासी मुहल्ला निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहाँ लौट रहा थे. जिसके बाद उन्हें अपने गाँव वापस लौटना था
- बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे थे सीआरपीएफ जवान.
- नगर के खलासी मुहल्ले में हुई घटना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ले में एक सीआरपीएफ जवान से दिन में तकरीबन साढ़े तीन बजे 2 लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डिहरी गाँव के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से तकरीबन दो लाख रुपये की निकासी कर खलासी मुहल्ला निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहाँ लौट रहा थे. जिसके बाद उन्हें अपने गाँव वापस लौटना था. इसी दौरान खलासी मोहल्ला में स्थित शिव मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने झटके से उसके हाथ में रुपयों से भरा थैला छीन लिया. अभी जवान संभलने की कोशिश ही कर रहा था, तब तक बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गए. दौड़ते भागते वह अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे तथा मामले की जानकारी दी, जिसके बाद रिश्तेदारों ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी हाथ नहीं आए. घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन देकर कारवाई करने की गुहार लगाई है.
उधर मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति मामले को लेकर थाने में पहुंचा, लेकिन उसने इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment