बक्सर से चोरी वाहनों को यूपी में किया जा रहा री-मॉडेलाइज, पांच शातिर गिरफ्तार, कई वाहन बरामद
कई जानकारियां मिलने के बाद सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें निरीक्षक मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अवर निरीक्षक रौशन कुमार और रजनीश कुमार के साथ टाइगर मोबाइल के जवान तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बाजार समिति समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई.
- चोरी के कई वाहन भी हुए बरामद, मालिकों का पता लगा रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है. विशेष रूप से चलाए गए अभियान के दौरान जहां पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न इलाकों से चोरी की छह बाइक बरामद करने में भी सफलता मिली है. जिसे गिरोह द्वारा एक सप्ताह के अंदर जिले के विभिन्न स्थानों से उड़ाया गया था. बताया जा रहा है कि इन वाहनों को यूपी में री-मॉडेलाइज किया जा रहा था.
इस संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को इस सफलता की पहली कड़ी वाहन जांच के दौरान ही मिली थी. ज्योति चौक पर चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान चोरी की लाल रंग की अपाची के साथ वीर कुंवर सिंह निवासी दयाशंकर सिंह के दो पुत्रों भास्कर सिंह तथा शिवम सिंह उर्फ उमरू सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
इनमें शिवम की पूर्व में 15 अगस्त को महदह हत्याकांड के अलावा मोबाइल से संबंधित एक मामले में पुलिस को पहले से तलाश थी. सख्ती के साथ पूछताछ में वाहन चोरी से संबंधित कई जानकारियां मिलने के बाद सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें निरीक्षक मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अवर निरीक्षक रौशन कुमार और रजनीश कुमार के साथ टाइगर मोबाइल के जवान तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बाजार समिति समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई.
इस दौरान तीन अपाची बाइक, एक हीरो डिलक्स, एक हीरो होण्डा एवं एक पैशन प्रो बरामद किया गया. वहीं चोरी की बाइक को यूपी ले जाकर खपाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले नया बाजार निवासी महेश कुमार पिता सीताराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. महेश कुमार की निशानदेही पर उसके मददगार बलिया के गैरेज मेकैनिक यूपी के उजियार निवासी आर्यन कुमार पिता चंद्रमा मल्लाह तथा यूपी के भरौली निवासी सरोज पिता राउफ इद्रीसी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के इन प्रयासों से फिलहाल वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है.
कुछ ही मिनट में बदल देते थे सारा लुक:
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह पता चला है कि बलिया स्थित गैरेज तक चोरी की बाइक पहुंचने के साथ ही महज कुछ ही मिनट के अंदर उसकी लुक से लेकर पहचान के सारे निशानों को मिटा डालने में माहिर थे यूपी के आर्यन और सरोज. इसके बाद जिसकी बाइक होती वो भी अपनी बाइक पहचान नहीं सकता था.
एक सप्ताह के अंदर चोरी हुए थे जब्त वाहन:
अपराधियों के पास से बरामद बाइकों की जांच करने पर पता चला कि उनमें से तीन की चोरी जिले से एक सप्ताह के अंदर विभिन्न इलाकों से की गई थी. इनमें नालबंद टोली निवासी अरमान अंसारी की पैशन प्रो ताड़का नाला से 21 जनवरी को, पुराना भोजपुर के रॉकी सिहं की सफेद अपाची 25 को तथा बड़की सारिमपुर निवासी चंदन भारती की 30 जनवरी को सीटी कार्ट से लाल अपाची शामिल है. अब तक पहचान किए गए वाहनों की सूचना उनके मालिकों को भेज दी गई है. जबकि अन्य जब्त वाहनों के मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
Post a Comment