Header Ads

खेलकूद से होता है विद्यार्थियों का सम्यक विकास : पी.के मिश्रा

मौके पर उन्होंने टैगोर कलाम विवेकानंद एवं सुभाष हाउस के विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ खेल भावना से खेलने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विवेकशील एवं आत्मनिर्भर बनने की भी अपील की। मौके पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया. साथ ही उनको कर्तव्य के पथ पर निरंतर बढ़ते रहने की अपील की गई.

- फाउंडेशन स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
- विजयी विद्यार्थियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फाउंडेशन स्कूल के खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शिक्षकों तथा अभिभावकों का मन मोह लिया. मौके पर निदेशक पी.के. मिश्रा ने बताया कि, खेलकूद का विद्यार्थियों के जीवन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह एक ओर जहां उनके स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास में मददगार साबित होता है वहीं, दूसरी ओर उन्हें अनुशासन सहयोग नेतृत्व कुशलता एवं समन्वय की भावना लाता है. वार्षिक खेल कूद का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के इन्हीं गुणों के विकास हेतु कराया जाता है. खेल दिवस का मुख्य आकर्षण प्रदूषण मुक्त परिवेश बनाने के लिए अटल टिंकरिंग लैब के छात्रों के द्वारा तैयार की गई बैटरी चलित साइकिल रही. वहीं, इस दौरान ड्रिल, सूर्य नमस्कार, साइकिल रेस, 100, 200, 400 एवं 800 मीटर की दौड़ रिले दौड़ एवं ऊंची कूद लंबी कूद जैसे खेलों में छात्र-छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने अभिभावक गण एवं अन्य उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं गुब्बारे उड़ाकर किया. मौके पर उन्होंने टैगोर कलाम विवेकानंद एवं सुभाष हाउस के विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ खेल भावना से खेलने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विवेकशील एवं आत्मनिर्भर बनने की भी अपील की। मौके पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया. साथ ही उनको कर्तव्य के पथ पर निरंतर बढ़ते रहने की अपील की गई. खेल के समापन पर मेडल एवं ट्राफी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की अभिभावकों के साथ फोटोग्राफी कराई गई. मौके पर प्राचार्य विकास ओझा प्रबंधक एम.के. चौबे समेत विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्य एवं अभिभावक मौजूद रहे.













No comments