Header Ads

Buxar Top News: राघव बने शिवसेना के शाहाबाद उप विभाग प्रमुख, विमलेश सांस्कृतिक सेना प्रमुख ...


शिवसेना शाहाबाद विभाग की बैठक रविवार को संपन्न हुई.


- शिवसेना ने किया संगठन विस्तार.
- समस्याओं के विरुद्ध करेंगे जनांदोलन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिवसेना शाहाबाद विभाग की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में शाहाबाद विभाग का विस्तार किया गया। इस दौरान विमलेश कुमार पांडेय को जहां शाहाबाद विभाग सांस्कृतिक सेना प्रमुख बनाया गया. वहीं, राघव कुमार पांडेय को शाहाबाद उप विभाग प्रमुख, सत्यम कुमार पांडेय को शाहाबाद विभाग विद्यार्थी सेना प्रमुख तथा गुडडू मिश्रा को शाहाबाद विभाग उप प्रमुख युवा सेना की जिम्मेवारी सौंपी गई.

बैठक में जन समस्याओं के विरोध में जल्द शिवसैनिकों द्वारा पूरे शाहाबाद में जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व नवनियुक्त पदाधिकारियों को शाहाबाद विभाग प्रमुख राहुल चौबे व सचिव प्रमुख सत्यम कुमार चौबे तथा सह उप प्रमुख रवि उपाध्याय द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर उप राज्य प्रमुख कमल नारायण सिंह द्वारा नवनियुक्त प्रभारियों का आभार प्रकट किया गया तथा यह उम्मीद की गई कि उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा.














No comments