Buxar Top News: बक्सर के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर की टीम में हुआ चयन, आंध्र प्रदेश में होगी प्रतियोगिता..
विद्यालय खेलकूद प्रतियागिता के तहत अंडर-17 बालीवाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग की टीम का चयन हुआ.
- पूर्व खिलाड़ी संतोष कुमार पांडेय का पुत्र है आदित्य कुमार पांडेय
- एमपी हाई स्कूल बक्सर में स्थापित एकलव्य सेंटर से आदित्य ने लिया है प्रशिक्षण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियागिता के तहत अंडर-17 बालीवाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग की टीम का चयन राष्ट्रीय प्ररतियोगिता के लिए किया गया है.
बालक वर्ग की टीम में रोनित कुमार, राज कुमार, आदित्य कुमार पांडेय, दीपक कुमार, मुनमुन कुमार सिंह, अमित कुमार विशाल यादव, दीपक कुमार, निकेश कुमार, शिवम कुमार, अवनीश कुमार सिंह, तथा सोनम कुमार का चयन किया गया है.
बिहार सरकार द्वारा स्थापित एकलव्य सेंटर के बक्सर सेंटर से चुना गया छात्र आदित्य कुमार पांडेय पूर्व खिलाड़ी तथा वर्तमान में रेफरी का दायित्व निभाने वाले संतोष कुमार पांडेय का पुत्र है.
बक्सर सेंटर के कोच रोहित कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा एकलव्य सेंटर के स्थापना बक्सर और भागलपुर में की गई है, जिसमें बक्सर एकलव्य सेंटर से आदित्य का चयन बिहार वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है. उन्होंने टीम के आगामी मैच को देखते हुए अपनी शुभकामनाएं टीम को दी तथा कहा की यह टीम निश्चित रूप से सफलता के परचम लहराएगी.
बिहार वॉलीबॉल की यह टीम आगामी 24 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी.
Post a Comment