Header Ads

Buxar Top News: जमीनी विवाद के मामले में सात को जेल , 17 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, हथियार एवं वाहन जप्त, बबली समेत अन्य की तलाश जारी ..




रविवार को जमीनी विवाद में सात लोग हिरासत में लिए गए तथा अन्य दस अभी भी भी फरार हैं.
जप्त वाहन


- आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला.
- सात लोगों को भेजा गया जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर:औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली लड़ाई मैदान के पास रविवार को जमीनी विवाद में आठ नामजदों समेत 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में पुराना अपराधी रह चुका बबली दूबे समेत 11 अन्य फ़रार हैं.

इस बाबत थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि रविवार को जमीनी विवाद के एक मामले में कुछ लोग हथियार एवं हॉकी स्टिक वगैरह से लैस होकर स्थानीय थानाक्षेत्र के कथकौली मैदान के पास पास पहुंचे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुल सात लोगों को मौके से धर दबोचा. वहीं एक अन्य बबली दूबे भागने में सफल रहा.  मौके से पुलिस ने बुधनपुरवा निवासी प्रियव्रत दूबे, मनीष दूबे के साथ नया भोजपुर के रहने वाले अमित कुमार, नथुन साह सिकरौल थाना क्षेत्र के डाफाडीहरी के रहने वाले ओमप्रकाश चौबे, चितरंजन तिवारी एवं रामाशंकर तिवारी को हिरासत में ले लिया गया. वहीं मौके से पुलिस ने तीन राइफल एवं दो हॉकी स्टिक तथा एक स्कोर्पियो कार को बरामद किया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व अपराध कर्मी बबली दूबे समेत पकड़े गए लोगों को मिलाकर कुल आठ लोगों के विरुद्ध नामजद तथा दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पकड़े गए सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.  वही पुलिस बबली दूबे के समर्थक रहे अन्य फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध एवं अपराधी को संरक्षण देने वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे.

क्या था मामला: औद्योगिक थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक कथकौली लड़ाई मैदान के पास दो पक्ष एक ही जमीन पर दावा कर रहे थे जिसमें एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए ये लोग मौके पर पहुंचे थे.














No comments