Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरी कार बरामद, वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज .. ..


नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब से भरी एक कार बरामद की है.

- उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कारवाई.
- जप्त वाहन के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई एक कार्रवाई में नगर थाना के छोटकी सरीमपुर से एक संदिग्ध वाहन को बरामद किया. उक्त वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल वाहन के अंदर भारी मात्रा में शराब की छिपा कर रखी गई थी.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की छोटकी सारीमपुर तथा शिवपुरी के बीच में स्थित एक बगीचे में एक अज्ञात एंबेसडर कार सुबह से खड़ी है. जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने वहां पहुंच कर कार को अपने कब्जे में ले लिया.
कार लॉक थी. लॉक तोड़ने के बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 30 पेटियों में भरी 1440 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया की पकड़ी नई एंबेसडर कार संख्या यूपी 78-जेड-36 27 के वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
उन्होंने बताया कि संभवता पर त्योहारों के सीजन में ख पाने के लिए इसे लाया गया था.

यह पूछे जाने पर कि उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट होने के बावजूद इतनी बड़ी खेप कैसे पहुंच गयी? उन्होंने स्वीकार किया की तस्करी नाव के सहारे भी हो रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वाहनों की सघन एवं नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है. एवं किसी भी अवैध कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा.
देखें वीडियो: 















No comments