Header Ads

Buxar Top News: मुखिया को जिंदा जलाने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज ..


मुखिया को जला कर कर मारने का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश में आया है.


- सिमरी थाना क्षेत्र की घटना.
- कमरे में लगा दी गयी गयी आग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थानाक्षेत्र के सहियार गांव में मुखिया को जलाकर मारने का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा पंचायत की मुखिया अर्चना देवी को उनके बेडरूम में ही जलाकर मार डालने का प्रयास किया, मगर वह बाल बाल बच गई. 

मामले को लेकर मुखिया द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लिखित शिकायत दी है. 

मुखिया पति शिवशंकर सिंह ने बताया कि मुखिया शनिवार की रात खाना खाकर अपने बेडरूम में सोने चली गयीं, रात करीब दो बजे के आस पास अचानक वह जोर जोर से चिल्लाने लगी. जब हमलोग वहां गए तो उनका पूरा बेडरूम धुएँ से भरा हुआ था. खिड़की के समीप रखे गए सामान जल रहे थे और मिट्टी तेल बेडरूम के खिड़की से लेकर फर्श तक फैला हुआ था. मुखिया पति की माने तो किसी ने मुखिया को जलाने की नीयत से घर के बाहर खिड़की से मिट्टी तेल उनके बेडरूम में गिराकर आग लगा दी. संयोग अच्छा रहा कि आग की लपटें बेड तक नहीं पहुंची और उससे पहले ही धुआं उठने से उनकी नींद टूट गई. 

घटना के बाद से मुखिया के परिजनों के बीच भय का माहौल कायम है.

ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुखिया पति को भी दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा था, जिसमें उन्होंने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तभी मुखिया पर हुए इस कातिलाना हमले ने यह तो साबित कर ही दिया है कि अब अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है .















No comments