Buxar Top News: सियासत के गब्बर पहुंचे राजपुर, बच्चों से मिलकर पूछा हाऊ आर यू?
सुहेलदेव
भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव तथा कैबिनेट मिनिस्टर
अरविन्द राजभर राजपुर स्थित आई.प्ले.आई. लर्न. में पहुंचे.
- - बच्चों ने किया जोरदार स्वागत.
- - कहा, उज्जवल जीवन के लिए शिक्षा का है बड़ा महत्त्व.
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर: सियासत के गब्बर कहे जाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज
पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव तथा कैबिनेट मिनिस्टर अरविन्द राजभर
राजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आई.प्ले.आई.लर्न स्कूल के बच्चों के साथ यादगार
पल बिताए. बच्चों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया, तथा उन्हें फूल-मालाओं से लाद
दिया.
इस
दौरान जहाँ बच्चों ने उनसे कई सवाल पूछे वहीँ कैबिनेट मिनिस्टर ने भी बच्चों का
परिचय लिया. उन्होंने बच्चों से पूछा हाऊ आर यू? कैबिनेट मिनिस्टर ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है तथा बिना इसके उज्जवल भविष्य की कल्पना भी
नहीं की जा सकती.
उत्तर
प्रदेश जा रहे सांसद सह कैबिनेट मिनिस्टर तकरीबन आधे घंटे बच्चों के साथ रुके तथा
उन्होंने बच्चों से बात चीत की. इस दौरान मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र
कुमार, प्रधान शिक्षिका पुष्पा देवी, शिक्षक संतोष राय, नरेंद्र चौहान, राजकुमार
मिश्रा, सुनील सिंह, मुकेश सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, नीलम सिंह, सुल्ताना खातून,
सलोनी सिंह, प्रियांशु कुमारी, नेहा कुमारी, शक्ति सिंह तथा बच्चों में संध्या,
खुशबू, वर्तिका, शालिनी, अनुराग, अनोखी, अन्तिमा, अंकित, हिमांशु, अनमोल, जाह्नवी
समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment