Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: इंजीनियर राहुल को इन्साफ दिलाने युवा नेता के नेतृत्व में निकाला गया कैंडिल मार्च, वी वांट जस्टिस के लगे नारे ..




युवा नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में इंजिनियर राहुल के हत्यारों को सज़ा दिलवाने के लिए बक्सर में कैंडिल मार्च निकाला गया तथा स्व.राहुल को इन्साफ दिलाने की मांग सरकार से की गयी.

  • -   चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था इंजीनियर को.
  • -    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा रेल मंत्री से भी लगाई जा चुकी है न्याय की गुहार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के भोखरी, मोहनिया निवासी युवा इंजीनियर राहुल सिंह हत्याकांड में पुलिस उदासीनता के खिलाफ शनिवार की शाम सैकड़ो की संख्या में युवाओ ने फ्रेंड्स ऑफ़ राहुल और युवा शक्ति सेवा संस्थान के बैनर तले  कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.


इस दौरान युवा नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी से वीर कुंवर सिंह चौक तक हाथों में कैंडिल लेकर पदयात्रा की. इस दौरान युवा नेता रामजी सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना के इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक हत्यार नही पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजी कंपनी में काम करने वाले राहुल 23 अगस्त 2017 को नई दिल्ली से वाराणसी आ रहे थे तभी ट्रेन में टिकट निरीक्षक तथा आरपीएफ के जवानों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का उन्होंने न सिर्फ विरोध किया बल्कि इस घटना का वीडियो भी बना लिया. इस बात से नाराज रेलकर्मियों ने पहले तो राहुल को बेईज्जत किया फिर झाँसी रेलवे स्टेशन के पास उनको चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे राहुल की मृत्यु हो गयी. मामले को लेकर रेल मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई गयी है.
देखें वीडियो:

उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में भगवान राहुल के परिजनों , शुभचिंतकों को न्याय की इस लड़ाई को लड़ने हेतु शक्ति दे।
कार्यक्रम के दौरान युवा नेता रामजी सिंह, इंजीनियर स्व.राहुल सिंह के भाई गोलू सिंह के अलावे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निक्कू तिवारी, वैभव सिन्हा, रूपेश दुबे, अविनाश कुमार, विशाल कुमार, आशुतोष दुबे, आशीषवर्धन, विनय चौधरी, राजेश चौबे, मुकेश मल्होत्रा, सर्वजीत कुशवाहा समेत सैकड़ों छात्र रहे मौजूद ।
















No comments