Buxar Top News: तालाब में मृत मिली हजारों मछलियाँ, ज़हर देकर मारने की आशंका ..
नावानगर थानान्तर्गत धबछुआ गाँव में तालाब में हजारों की संख्या में मरी मछलियाँ मिली जिसके बाद हडकंप मच गया.
- - मारी गयी पांच क्विंटल से अधिक मछलियाँ.
- - तालाब का पानी बदलवा कर मछलियों को बचाने कीई हो रही कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थानान्तर्गत धबछुआ गाँव में रविवार सुबह लोग तब हतप्रभ रह गए जब तालाब में सैकड़ों कि संख्या में मृत मछलियाँ तैरती मिली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रोहित रंजन ने तालाब में मछली पालन किया हुआ है. रविवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली की तालाब में मछलियाँ मरी पड़ी हैं. घटना स्थल पर पहुँचने के बाद उन्होंने पाया कि मछलियों को जहर दे दिया गया है जिससे तकरीबन पांच क्विंटल से ज्यादा मछलियाँ मारी जा चुकी हैं. मामले की जानकारी उन्होंने नावानगर थानाध्यक्ष को दी मगर उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि मामला जहर देने जैसा नहीं लगता है.
बहरहाल, पीड़ित तालाब मालिक द्वारा मृत मछलियों को तालाब से निकालने के बाद तालाब के पानी को बदलवाने की प्रक्रिया से बाकि मछलियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस बाबत नावानगर थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
\
Post a Comment