Buxar Top News: भूमि विवाद में खूनी संघर्ष आठ घायल, गंभीर अवस्था में चार अन्यत्र रेफर ..
औद्योगिक थानान्तर्गत अहिरौली गाँव में जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड
गए जिसमें आठ लोग घायल हो हैं.
- - पैसे लेकर जमीन नहीं देने का सामने आ रहा मामला.
- - आठ हैं कुल घायलों की संख्या.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थानान्तर्गत अहिरौली गाँव में जमीनी
विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए जिनमें चार
को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली गाँव में पैसे लेकर गलत जमीन लिख
देने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए तथा लाठी-डंडे तथा फरसे चलने लगे. इस
घटना में आठ लोग घायल हो गए जिनमें चार को गंभीर अवस्था में पटना भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय निवासी मोहन राजभर के परिजनों ने किसी जमीन की
रजिस्ट्री के लिए किसी दलाल को पैसे दिए थे. उक्त दलाल ने वही जमीन उनके पाटीदारों
को गलत तरीके से बेच दिया जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड गए. इस मारपीट में
कुंती देवी, पति- मोहन भर, प्रशांत कुमार, पिता- शिव मोहन राजभर, फुलवरिया देवी,
पति- लल्लू राम राजभर, अशोक राजभर, पिता – लल्लू राजभर, अरुण राजभर, पिता – मोहन राजभर,
जितेन्द्र राजभर पिता- लल्लू राजभर तथा अनिल राजभर, पिता-मोहन राजभर घायल हो गए
हैं.
मामले में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि अहिरौली गाँव में जमीन के विवाद
को लेकर दो पक्ष आपसमें भिड़ गए थे जिसमें कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की
बात भी सामने आयी है. मामले में पुलिद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही हैं.
Post a Comment