पटना से प्रयागराज तक निकाली गई "बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ' यात्रा को बक्सर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना ..
दूसरी ओर मानवता जिस प्रकार बेटियों के प्रति उदासीन है. आज भी वृहद पैमाने पर कन्या भूण हत्याएं जारी है. कन्या भ्रूण हत्या अगर जारी रहा तो सृष्टि से मनुष्य का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा
- भूण हत्या तथा पर्यावरण संरक्षण का दिया जा रहा संदेश
- पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत द्वारा की जा रही साहसिक यात्रा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सरः पटना से प्रयागराज तक निकाली गयी बेटी बचाओ वृक्ष लगाओ जागरूकता साइकिल यात्रा बक्सर पहुँची. शहीद स्मारक पटना से प्रयागराज तक के लिए निकाली गयी इस यात्रा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री नित्यानंद राय ने 1 फरवरी को रवाना किया था. इस जत्थे के बक्सर रात्रि विश्राम के पश्चात बागीचा उत्सव लान सोमेश्वर स्थान से सुबह 8:00 बजे भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिमांशु चतुर्वेदी, एनडीए प्रवक्ता अजय राय एवं भाजपा नेता रवि राज ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए यात्रा को रवाना किया.
मौके पर हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जीवों के सुंदर स्वास्थ्य के लिए वृक्ष का होना आवश्यक है. इसलिए वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत है. पृथ्वी की आबादी वाले श्रेणी से 95% वृक्ष समाप्त हो चुके हैं. जिसका असर किसी न किसी रूप में प्राकृतिक आपदा व उनके स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. ऐसा ना हो जब मनुष्य को अपने पीठ पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर चलना पड़े.
दूसरी ओर मानवता जिस प्रकार बेटियों के प्रति उदासीन है. आज भी वृहद पैमाने पर कन्या भूण हत्याएं जारी है. कन्या भ्रूण हत्या अगर जारी रहा तो सृष्टि से मनुष्य का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. बेटी को बचाने और वृक्ष को लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत द्वारा साहसिक यात्रा की जा रही है. यह उनकी पांचवी यात्रा है. इनके नेतृत्व में ज्ञानदीप,सुरेंद्र राय, सुनील कुमार, सूर्या, सुधांशु यादव, प्रमोद राय, विकास राय, मुकेश, मंटू,प्रशांत कुमार, विनय कुमार, विपिन, संजीव समेत अन्य लोग शामिल रहे.
Post a Comment