Header Ads

परिवहन मंत्री ने खून दे कर पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ ..

परिवहन मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. इसे जीवनदान की संज्ञा दी गई है. आपके द्वारा दिए गए रक्त से जहां किसी को नई जिंदगी मिलती है. वहीं नियमित रक्तदान से शरीर भी निरोग तथा चुस्त-दुरुस्त बना रहता है.


- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित था कार्यक्रम.
- परिवहन मंत्री समेत कईयों ने किया रक्त का महादान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के जिले में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया. मौके पर सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला, जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह तथा जदयू नेत्री प्रीति पटेल समेत कई लोगों ने रक्तदान किया.

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. इसे जीवनदान की संज्ञा दी गई है. आपके द्वारा दिए गए रक्त से जहां किसी को नई जिंदगी मिलती है. वहीं नियमित रक्तदान से शरीर भी निरोग तथा चुस्त-दुरुस्त बना रहता है. मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा उपायों को अपनाना चाहिए और बाइक सवार को हेलमेट तथा हर कार चालक को सीट बेल्ट अवश्य लगानी चाहिए.

मौके पर मौजूद रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि मानवता की सेवा के लिए किए गए इस कार्य का कोई मोल नहीं है.

कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने किया. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, पंकज मानसिंहका, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, डॉक्टर हनुमान प्रसाद अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.










No comments