Header Ads

जिले में जंगलराज, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री- रवि प्रकाश

कहा कि बक्सर में लगातार हो रही हत्याओं से बक्सर की जनता डरी सहमी हुई है. हर रोज कोई न कोई घटना हो रही है जिसे बक्सर प्रशासन रोक नहीं पा रही है 

- प्रेस बयान जारी कर जताई विधि-व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर चिंता.

- कहा, सुधार नहीं होने पर करेंगे आंदोलन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; जनतांत्रिक विकास पार्टी तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई० रवि प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बक्सर में लगातार हो रही हत्याओं से बक्सर की जनता डरी सहमी हुई है. हर रोज कोई न कोई घटना हो रही है जिसे बक्सर प्रशासन रोक नहीं पा रही है. उन्होंने कहा है कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के सुशासन का कलई खुल गई है फिर भी सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है. बक्सर सहित पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है और अपराधियों के आगे बक्सर प्रशासन नतमस्तक हो गई है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बक्सर में लगातार हो रही घटनाओं पर अगर रोक नहीं लगती है और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जनतांत्रिक विकास पार्टी पूरे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगी.










No comments