Header Ads

अधिकारों के लिए सड़क पर उतरेंगे अधिवक्ता ..

आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ 5000 करोड़ का बजट निर्धारित करने तथा उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा के साथ-साथ 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10 हज़ार रुपये प्रदान करने की मांग शामिल है

प्रदर्शन करते अधिवक्ता(फ़ाइल इमेज)

- बक्सर सहित देश के सभी जगहों पर 11 फरवरी को होगा कार्यक्रम.

- 12 को राज्यपाल के समक्ष मार्च करेंगे अधिवक्ता.

 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया बार कौंसिल के द्वारा सभी स्टेट बार काउंसिल की सहमति से लिए गए निर्णय के आलोक में बक्सर सहित देश के सभी जगहों पर आगामी 11 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला जाएगा. इस दिन अधिवक्ता स्थानीय जिला बार एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए आम जनसभा में भी शामिल होंगे. तत्पश्चात 12 फरवरी को सभी अधिवक्ता राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन व मार्च करेंगे. अधिवक्ताओं की मांगों में सभी बार एसोसिएशन को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ 5000 करोड़ का बजट निर्धारित करने तथा उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा के साथ-साथ 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10 हज़ार रुपये प्रदान करने की मांग शामिल है. साथ ही साथ असामयिक निधन दुर्घटना बीमारी की अवस्था में आर्थिक मदद का प्रावधान भी करने की मांग की जा रही है. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के आलोक में संघ आमसभा कर मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित करेगा.











No comments