मोहल्ले में खुलेआम बिक रहा है शराब गांजा और हीरोइन, लोगों ने खोला मोर्चा ..
कई बार नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलने के बावजूद जब कोई सफलता नहीं मिली तब मजबूरन अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए उन्हें आगे आना पड़ा
- मोहल्ले वासियों का आरोप सूचना देने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई.
- बताया, पहले भी गिरफ्तार करके जेल भेजी जा चुकी है महिला तस्कर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में खुलेआम शराब, गांजा, हीरोइन की बिक्री की जा रही है. पुलिस को भी इसकी सूचना देने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. यह कहना है शांति नगर के निवासियों का. अपनी इन्हीं बातों को एक पत्र में लिखते हुए उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को सौंपा तथा कार्रवाई की मांग की.
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले में नशीले पदार्थ खुलेआम बेचे जाते हैं बार-बार सूचना देने के बावजूद जब प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने का मन बना लिया है. कई बार नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलने के बावजूद जब कोई सफलता नहीं मिली तब मजबूरन अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए उन्हें आगे आना पड़ा तथा उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि शांति नगर से पूर्व में भी हीरोइन बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
Post a Comment