Header Ads

लोकतंत्र के मालिकों ने दिखाया उत्साह, 3 बजे तक 52.7% मतदान, पीठासीन पदाधिकारी को ब्रेन हेम्ब्रेज ..

डुमराँव अनुमंडल के भदार गांव के बूथ संख्या 258 के पीठासीन पदाधिकारी को ब्रेन हेमरेज होने की सूचना मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ 11 नंबर लख के समीप ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार तेज धूप से बेहोश होकर गिर पड़ा

- डीएम एसपी एसडीएम एसडीपीओ समेत आमजन ने दिखाया उत्साह.

- शांतिपूर्ण चल रहे मतदान के दौरान दो मतदान कर्मी प्रभावित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 17वीं लोकसभा के लिए सातवें चरण के मतदान में आज 59 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं. बक्सर में कड़ी धूप के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. हालांकि, धूप से बचने के लिए सुबह तकरीबन 6 बजे से ही लोगों ने अपने मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर 7 बजने का इंतजार शुरू कर दिया था. समय शुरू होने के बाद लोगों ने मतदान करना शुरू किया और पूरे उत्साह के साथ मतदान किया नगर के एमपी हाई स्कूल मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने मतदान किया. एसडीएम तथा एसडीपीओ सपरिवार मतदान केंद्र पर पहुंचे थे तथा सपत्नीक मतदान किया. उधर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा सपत्नीक मतदान करने पहुंचे थे. दोपहर 3:00 बजे तक पूरे जिले से 52.7% मतदान होने की खबर मिली है. 

पीठासीन पदाधिकारी को  ब्रेन हेम्ब्रेज:

डुमराँव अनुमंडल के भदार गांव के बूथ संख्या 258 के पीठासीन पदाधिकारी को ब्रेन हेमरेज होने की सूचना मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ 11 नंबर लख के समीप ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान मुकेश कुमार तेज धूप से बेहोश होकर गिर पड़ा. दोनों को आनन-फानन में चिकित्सा के लिए ले जाया गया है. इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान यहां कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

























No comments