Header Ads

लोकतंत्र के महापर्व ने बढ़ाई बाबुल की चिंता, घर कैसे आएगी बारात ..

हालांकि, अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन की जाँच करने के बाद ही उन्हें सीमा में प्रवेश करने जाना है. लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि मतदान समाप्त होने के बाद संध्या 6 बजे के बाद ही लोग बारात लेकर निकलेंगे. ऐसे में दूर से आने वाली बारात देर शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी


- निर्वाचन कार्य में वाहनों के जब्त होने के कारण बढ़ी लोगों की मुश्किलें.

- नक्षत्रों के शुभ संयोग के कारण 19 को ही बना है विशेष लग्न मुहूर्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आज मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद ही जाएगा. चुनाव के बीच ही लग्न का मौसम भी है. कई घरों में शहनाइयां भी बजनी हैं. ऐसे में चुनाव कहीं न कहीं लग्न के इस मौसम पर भारी पड़ रहा है. निर्वाचन कार्यों के लिए वाहनों के जब्त कर लिए जाने के कारण सड़कें सूनी हो गयी हैं. इस दौरान कअब एक बड़ी चिंता यह भी बहै कि बाराती बारात लेकर कैसे जाएंगे.

बताया जा रहा है कि 19 मई को विशेष लग्न मुहूर्त होने के कारण एक ही गांव तथा मोहल्ले में कई शादियां एक साथ होने वाली है. आचार्य सर्वेश चतुर्वेदी बताते हैं कि विशेष नक्षत्रों के शुभ संयोग के कारण आज का लग्न मुहूर्त विशेष है₹ ऐसे में मतदान का दिन होने के कारण जहाँ दूसरे राज्य अथवा जिले से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक के कारण अब समस्या उसके सामने आ रही है कि बारात आएगी तो कैसे. हालांकि, अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन की जाँच करने के बाद ही उन्हें सीमा में प्रवेश करने जाना है. लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि मतदान समाप्त होने के बाद संध्या 6 बजे के बाद ही लोग बारात लेकर निकलेंगे. ऐसे में दूर से आने वाली बारात देर शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी.











No comments