Header Ads

गंगा में गतिविधियों पर एसडीआरएफ की रहेगी नज़र, घुड़सवार बल लगाएंगे दियारे में गश्त ..

जिले में कुल 569 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है एवं 365 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. चुनाव को लेकर केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की 13 बटालियन बक्सर पहुंच चुकी है, जो विभिन्न बूथों पर निगरानी करेंगे

- निर्वाचन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम.

- निर्वाचन में सुरक्षा इंतजाम को लेकर पहुँची है पैरामिलिट्री की 13 बटालियन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इस संदर्भ में मीडिया के साथ प्रेस वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कुल 569 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है एवं 365 बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. चुनाव को लेकर केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की 13 बटालियन बक्सर पहुंच चुकी है, जो विभिन्न बूथों पर निगरानी करेंगे. साथ ही साथ राज्य तथा जिले की सीमाओं पर निगरानी के लिए 20 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 14 स्टेटिक सर्विलांस पोस्ट भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन को लेकर शुक्रवार की शाम से ही सीमाएं सील कर दी गई है.

गंगा में चौकस रहेंगी एसडीआरएफ की टीम, दियारे में गश्त लगाते रहेंगे घुड़सवार बल: 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले का बड़ा इलाका गंगा नदी से लगा हुआ है. नदी के उस पार उत्तर प्रदेश है. ऐसे में गंगा नदी से लगी सीमा की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ के जवान 20 बोटों पर सवार होकर नदी में लगातार गश्त लगाते रहेंगे. इसके साथ ही रामदास राय के डेरा ओपी, तथा जवहीं दीयर में घुड़सवार बल सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. जो लगातार दियारा इलाके में गश्त लगाते रहेंगे.











No comments