Header Ads

हत्या या दुर्घटना? युवक की मौत ..

जिससे लगी चोट के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक की हत्या कर शव को वहां फेक दिया गया है.


- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है मामला.
- बस से गिरकर या हत्या, जाँच में जुटी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बस से गिरकर युवक की मौत हो गयी. घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के बलबतरा मोड़ के पास दिन में तकरीबन 11 बजे हुई.  बताया जा रहा है कि युवक बस पर लटकर स्थानीय बाजार आ रहा था. इसी बीच वह बस से नीचे गिर गया. जिससे लगी चोट के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों के मुताबिक युवक की हत्या कर शव को वहां फेक दिया गया है.

मृत युवक की पहचान ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के योगिया गांव के निवासी कौशलेंद्र मिश्र उर्फ भुटेली मिश्र के 22 वर्षीय पुत्र ओंकार नाथ मिश्र के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का अस्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है हालांकि बताया जा रहा है कि युवक की दुर्घटना के कारण मौत हो गई है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.















No comments